Saturday, August 13, 2011

सदस्यता-

संस्था की सदस्यता एवं सदस्यों के वर्ग-


1. सदस्यता-

 जो सज्जन 18 वर्ष से अधिक आयु का हो, यादव समाज का व्यक्ति हो, नैतिक आचरण वाला हो, दिवालिया न हो, पागल न हो, सर्वोदय विचार वाला हो, संस्था के उद्देश्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा रखता हो, सदस्य बन सकता है।


2. सदस्यों के वर्ग-

[अ ]-  संरक्षक सदस्य- जो सज्जन ऊपर वर्णित सदस्यता की योग्यता रखता हो, वह संस्था को एक मुश्त 11000=00 रुपये नकद या इससे अधिक सम्पत्ति दान स्वरूप देगा, संरक्षक सदस्य कहलायेगा।



[ ब ]- आजीवन सदस्य- जो सज्जन ऊपर वर्णित सदस्यता की योग्यता रखता हो, वह संस्था को एक मुश्त 3100=00 रुपये नकद या इससे अधिक सम्पत्ति दान स्वरूप देगा, आजीवन सदस्य कहलायेगा।



[स]-  सामान्य सदस्य- जो सज्जन ऊपर वर्णित सदस्यता की योग्यता रखता हो, वह संस्था को एक मुश्त 500=00 रुपये नकद वार्षिक शुल्क देगा, सामान्य सदस्य कहलायेगा।

No comments:

Post a Comment